12GB RAM, 512GB स्टोरेज वेरिएंट में Google का Pixel धाकड़ 5G फोन लॉन्च, मिलेगा premium फीचर्स

Smartphone दुनिया में Google Pixel हमेशा अपनी clean Android experience और बेहतरीन camera performance के लिए जाना जाता है।

अब कंपनी ने launch किया है अपना नया Google Pixel 9 Pro XL, जो premium features और classy design के साथ आता है। यह Phone खासतौर पर उन users के लिए है जो photography, smooth software और modern technology को priority देते हैं।

Google Pixel 9 Pro XL का Design और Display

Pixel 9 Pro XL का design minimalist और elegant है। इसका Aluminium frame और matte glass back इसे premium feel कराते हैं। Phone slim है और grip भी comfortable रहती है।

इसमें 6.8-inch LTPO AMOLED display दिया गया है, जो 1Hz से 120Hz तक adaptive refresh rate support करता है। HDR10+ और peak brightness 2000 nits visuals को और crisp और vibrant बनाता हैं। 

Google Pixel 9 Pro XL का Processor और Storage/RAM

इस Phone में Google का नया Tensor G4 chipset दिया गया है, जो AI और machine learning tasks के लिए optimized है।

Performance काफी smooth है, चाहे multitasking हो या gaming. यह Smartphone 12GB RAM के साथ आता है और 256GB, 512GB तथा 1TB storage options में उपलब्ध है। साथ ही UFS 4.0 storage technology apps को तेज़ी से load होने में मदद करती है। 

Google Pixel 9 Pro XL का Camera और Battery

Pixel series की पहचान उसका camera है, और Pixel 9 Pro XL इस परंपरा को और आगे बढ़ाता करता है। इसमें 50MP primary sensor, 48MP ultra-wide और 48MP telephoto lens (5x optical zoom) दिया गया है।

जिससे Photos  detail और natural colors के साथ आती हैं। Selfies के लिए 16MP का front camera दिया है। इसकी Battery 5000mAh की है, जो 65W wired और 30W wireless fast charging support करती है। 

Google Pixel 9 Pro XL का Price

Google Pixel 9 Pro XL की starting price लगभग ₹94,999 रखी गई है। Premium camera system, Tensor G4 processor और clean Android experience इसे इस segment में एक powerful contender बनाता हैं। 

Scroll to Top