iQOO का एक और बेहतरीन टैब हुआ लॉन्च, मिलेगा 10000mAh की बड़ी पावरफुल बैटरी के साथ काफी  तगड़े फीचर्स

iQOO Pad 5 Pro: आजकल लोग Smartphone के साथ-साथ powerful tab भी खरीदना पसंद कर रहे हैं। इसी जरूरत को देखते हुए iQOO ने अपना नया iQOO Pad 5 Pro पेश किया है।

इस Device को खासतौर पर उन users के लिए बनाया गया है, जो study, work और entertainment तीनों चीज़ें एक साथ चाहते हैं।

इसका Design premium है और performance इतनी smooth है कि लंबे समय तक use करने पर भी heating की समस्या नहीं होती।

चलिए जानते हैं, इसके Features के बारे में और detail से।

iQOO Pad 5 Pro के शानदार Features 

Display और Design

iQOO Pad 5 Pro में बड़ा 12.1-inch का LCD display दिया गया है जो 144Hz refresh rate के साथ आता है। इसका Bezel Less design video देखने और gaming का मज़ा और बढ़ा देता है।

इसकी Brightness भी अच्छी है जिससे धूप में भी screen साफ दिखती है।

Performance और Processor

इस Tab में Snapdragon 8s Gen 3 processor देखने को मिलता है। यह Chipset multitasking और heavy gaming के लिए perfect है।

साथ ही इसमें 12GB RAM और 256GB storage का option दिया गया है जिससे speed काफी fast रहती है और ज्यादा apps भी आराम से load होता हैं।

Camera Setup

Photography के लिए iQOO Pad 5 Pro में 13MP rear camera और 8MP front camera दिया गया है। Video call और online meeting के लिए इसका front camera साफ और clear quality देता है।

Battery और Charging

Battery की बात करें तो इसमें 10000mAh की बड़ी battery दी गई है जो लंबे समय तक backup देती है। इसमें Fast charging support होने से यह जल्दी charge भी हो जाता है।

iQOO Pad 5 Pro का Price और Availability

iQOO Pad 5 Pro को mid premium segment में launch किया गया है। इसकी Starting price लगभग ₹33,000 रखी गई है। इस Price range में यह tab powerful performance और premium features का अच्छा balance देता है। 

Scroll to Top